Follow Us:

‘सांसद अपनी सिर्फ एक उपलब्धि बता दें, मैं अपना प्रचार बंद कर दूंगा’

सचिन |

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बुधवार को प्रचार के दौरान किन्नौर पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी सांसद रामस्वरूप पर निशाना साधते हुए कहा कि मंडी के सांसद मंडी की आवाज न तो पांच साल में दिल्ली में उठा पाए और न ही अपने किये वादे को पूरा कर पाये। अब जब चुनावी बेला आ गया है और लोग सांसद से उनके कामों का हिसाब मांग रहे है तो वह दे दाता के नाम की तर्ज पर कभी दे सीएम के नाम पर तो कभी दे पीएम के नाम पर वोट मांग रहे है।

आश्रय शर्मा ने कहा कि जब मुख्यमंत्री से सांसद की कारगुजारियों का रिपोर्ट कार्ड मांगी जाता है तो वह भी कहने लगते है कि चुनाव तो मोदी के नाम पर है। जिस तरह मुख्यमंत्री सांसद की नाकामियों पर पर्दा डाल रहे है, वह बताएं क्या वह मुख्यमंत्री का पद त्याग कर सांसद का कर्तव्य निभाएंगे। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता बुद्विमान है और वे अब बीजेपी के झांसे में आने वाली नहीं है।

उन्होंने खुली चुनौती देते हुए कहा कि सांसद 5 साल में अपनी एक बड़ी उपलब्धि बता दें तो मैं अपना प्रचार बंद कर दूंगा। अगर सांसद ने खुद काम करवाए होते तो प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम पर वोट नहीं मांगने पड़ते।