लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र नेताओं का राजनीति सफर की सियासत उफान पर है। कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्याशी गांव-गावं जा कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रहें है। इसी कड़ी में कांगेस प्रत्याशी आश्रेय शर्मा आज मनाली के एक गांव में पहुंचे, जहां उन्होंने सांसद पर जोरदार हमला बोला।
आश्रेय शर्मा ने कहा कि रामस्वरूप शर्मा अब तक के सब से असफल सांसद सिद्ध हुए है। पांच साल पहले उन्होंने मनाली गांव को गोद लिया था लेकिन पांच सालों में 25 करोड़ में से केवल 11 लाख रूपये ही खर्च किया। गांव में आज भी कई समस्याएं हैं लेकिन सांसद का ध्यान इस और गया ही नहीं। ऐसे सांसद का क्या काम जो हमारी समस्याओं को संसद में नहीं उठा सकता और ना ही सांसद निधि भी खर्च नहीं कर सकता।
स्थानीय विधायक पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मंत्री होने के बावजूद यहां सडकों की हालात बेहद खराब है। पिछले एक साल में मंत्री के इलाके में सड़कों की हालात बद से बदत्तर हो चुकी है लेकिन मंत्री जी सरकारी गाड़ी में ही घूम रहें है। मनाली एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण हर साल पर्यटकों की संख्या में कमी आ रही है।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धर्मबीर धामी ने कहा कि सरकार धन का दुरुपयोग कर रही है, इसकी जीता जागता सबूत मनाली में देखने को मिलता है। करोडों रुपये से खरीदी गई इलेक्ट्रिक बसें पिछले एक साल से धूल फांक रही हैं। स्थानीय विधायक की नालायकी के कारण मनाली से अग्निशमन वाहन मुख्यमंत्री अपने क्षेत्र में ले गए।