हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। बिलासपुर में जनसभा को संबोधित रामलाल ठाकुर ने कि मोदी सरकार हर मामले में विफल रही है और अब-जब चुनाव आए तो लोगों का ध्यान हटाने के लिए नौटंकी कर रहे हैं।
उन्होने अनुराग ठाकुर पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आते जाते रहते हैं लेकिन वे हमारे नेताओं पर असभ्य भाषा का प्रयोग बंद करें। सांसद बताएं कि जिस कोठी गांव को उन्होंने गोद लिया है उसके लिए कितना बजट दिया..? हकीकत यह है कि सिर्फ नौटंकी के अलावा कुछ नहीं किया और सांसद अपनी सांसद निधि भी खर्च नहीं कर पाए, जिस कारण सांसद निधि का पैसा भी सरेंडर हो गया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि सांसद को जबाव देना होगा कि फोरलेन का काम क्यों बंद पड़ा है और उन्होने कितनी बार संसद में फोरलेन का मुद्दा उठाया? इसके अलावा घुमारवीं में भी जो केंद्र सरकार से रेशम अनुसंधान केंद्र और पडयालग में कोल्ड स्टोर स्वीकृत करवाए गए थे जैसे ही मोदी सरकार बनी वे भी बंद पड़े हैं। हकीकत यह है कि सांसद महोदय यहां पर सिर्फ वोट लेने ही आते हैं।