Follow Us:

शिमला बस हादसा: ‘बस की इन्शुरेंस हो चुकी थी ख़त्म, परिवहन मंत्री दें इस्तीफ़ा’

पी. चंद |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते बस हादसों पर चिंता जताते हुए परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर से तुरंत इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि परिवहन मंत्री अपने विभाग को सुचारू डंग से चलाने में और अपना दायित्व निभाने में पूरी तरह असफल हैं। शिमला हादसे की पूरी जिम्मेदारी सरकार को अपने ऊपर लेते हुए परिवहन मंत्री को इस पद से तुरंत हटा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि पिछले माह इस बस की इन्सुरेंस तक खत्म थी। बस खटारा स्थिति में थी, बावजूद इसे स्कूल के बच्चों के लाने लेजाने में लगा रखा था। जब राजधानी शिमला में ही परिवहन व्यवस्था का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य और ग्रामीण क्षेत्रों में क्या हाल होगा? अभी बंजार की दर्द नहीं भूले थे कि आज शिमला में एक और दर्द मिल गया।

राठौर ने सरकार से सवाल किया कि परिवहन निगम के पास सैकड़ों नई बसें बगैर स्टाफ के खड़ी हैं, फिर भी सड़कों में खटारा बसे दौड़ाई जा रही है। मंत्रियों के लिए लाखों की कीमती गाड़ियां खरीदी जा रही हैं पर सरकार का आमजन की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं है। प्रशासन घटना स्थल पर एक घण्टे बाद पहुंचा और लोगों ने अपनी गाड़ियों में घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। यहां तक कि 108 सेवा भी काफी विलम्ब से घटना स्थल पर तक पहुंची जब घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था।

कुलदीप राठौर ने कहा कि स्थानीय लोगों का गुस्सा जायज था। प्रशासन की विफलता का खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ा है जिन्होंने इस हादसे में अपने संपनो के चिराग सदा के लिए खो दिये।