अध्यक्ष की नियुक्ति से कांग्रेस के दो गुटों में छिड़ी जंग पर कुलदीप राठौर तलख़ तेवर दिखाए हैं। कड़ा संज्ञान लेते हुए अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में जो भी बयानबाजी हो रही है उसकी रिपोर्ट हाईकमान को तलब की गई है। प्रभारी रजनी पाटिल ने इसकी रिपोर्ट मांगी थी और पार्टी में अब अनुशासन हीनता को बर्दाश्त नहीं किया दाएगा। अनुशासन तोडऩे पर कार्यकर्ताओं पर गाज गिरेगी।
वैसे तो कुलदीप सिंह राठौर ने 17 जनवरी को औपचारिक तौर पर पदभार ग्रहण करेंगे। लेकिन पार्टी में ताजे गतिरोध और बयानबाजी से नाराज अध्यक्ष ने कड़ा संदेश दिया है। राठौर ने कहा कि बयानबाजी करनी है तो प्रदेश सरकार के गलत नीतियों और कार्यों की करें, पार्टी की छवि खराब करने और कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर करने के लिए बयानबाजी न करें।