हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल देश के सब पहले स्पीकर हैं जिनको चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का नोटिस दिया है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है और विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को चुनाव आयोग ने नोटिस भी भेजा है।
राठ़ौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस बात को बेहद गंभीरता से ले रही है और डॉक्टर राजीव बिंदल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। वहीं, उनके जवाब के पलटवार में मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष की जानकारी कम है। सभी विधानसभा अध्यक्ष पार्टी की गतिविधियों में भाग लेते हैं। कांग्रेस को इसमें आपत्ति है तो चुनाव आयोग के पास शिकायत करें और जांच करवाए।