देश में कोरोना कम्यूनिटी स्प्रेड की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। पहले प्रधानमंत्री ने थाली और ताली बजाकर कोरोना को भगाने की बात कही। अब यज्ञ कर देवी-देवताओं के नाम पर प्रदेश से कोरोना भगाने की राजनीति की गई। इन्हीं वजह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। यज्ञ में जो पोस्टर लगाया उसमें भी देवी देवताओं के फ़ोटो से ऊपर नेताओं के फ़ोटो लगा दिए गए जो हमारी धार्मिक आस्था पर चोट है। ये बात कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कही।
उन्होंने कहा कि सरकार की नाकामी पर सवाल उठाया तो कांग्रेस के लोगों पर मामले दर्ज़ किए गए। यज्ञ कर मुख्यमंत्री सहित भाजपा ने जो नियमों की धज्जियां उड़ाई, उन पर भी एफआईआर दर्ज़ होनी चाहिए। कोरोना को लेकर सरकार की लापरवाही ने समूचे प्रदेश को ख़तरे में डाल दिया है। मज़दूरों की कमी है, मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं, क्योंकि सेब सीजन में बागवान परेशान हो रहे हैं। बसों में कोई सोशल डिस्टेंसिंग नही है। इसलिए "सवारी अपने सामान की खुद जिम्मेदार" है कि जगह "सवारी अपनी जान की ख़ुद जिम्मेदार है" लिखना चाहिए।