Follow Us:

प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए भाजपा जिम्मेदार, मंत्री भी पाए गए संक्रमित: राठ़ौर

नवनीत बत्ता |

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों पर कांग्रेस ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि भाजपा के लोग लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ रहा है। सरकार के नए नवेले मंत्री पॉजिटिव पाए गए लेकिन अभी भी नेता इससे सीख नहीं ले रहे। प्रदेश में कोरोना फैलाने के लिए भाजपा राजनीतिक रूप से जिम्मेदार है। मुख्यमंत्री को जिम्मेदारी के साथ पार्टी का काम करना चाहिए लेकिन उन्हें कोरोना की नहीं अपनी पार्टी की फ़िक्र है।

राठ़ौर ने कहा कि अगर अभी सरकार ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाए रखती तो शायद आप जनता को मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता। मंत्री बनने के बाद जिस तरह से जंक्शन पूरे प्रदेश में मनाए गए और आज भी ठाकुर महेंद्र सिंह का स्वागत समारोह जोगिंदर नगर में चल रहा था तो कहीं ना कहीं यह सारी बातें जनता के बीच में गलत संदेश लेकर जाती हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं और इस तरह के कार्यक्रमों की निंदा भी करती है। अगर किसी बात का विरोध करते हैं तो बाकियों पर केस दर्ज होते हैं लेकिन सरकार झुंड में जश्न मना रही है उनपर कोई कानून लागू नहीं होता।

हमीरपुर में खुला दफ़्तर

वहीं, कुलदीप राठौर ने आज हमीरपुर में कांग्रेस के दफ्तर का उद्घाटन किया। लंबे समय तक भाजपा का गढ़ बने रहने के कारण हमीरपुर में कांग्रेस लगातार अपनी मजबूती के लिए संघर्ष कर रही थी और इस बार कांग्रेस पार्टी ने हमीरपुर में अपना एक स्थाई दफ्तर खोल दिया है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध तरीके से पूरे प्रदेश में आगे बढ़ रही है और अपने जमीनी स्तर पर जुड़े कार्यकर्ताओं को सीधे नेताओं के साथ जोड़कर हम लोग काम कर रहे हैं।