Follow Us:

‘सेब सीज़न में बागवानों को हुआ घाटा, सरकारी तंत्र है जिम्मेदार’

पी. चंद |

प्रदेश कांग्रेस ने सेब सीज़न में बागवानों पर पड़ी मार को सरकार की नाकामी करार दिया। राठ़ौर ने कहा कि सेब सीज़न के दौरान सरकार ने अव्यवस्था का माहौल पैदा किया। इस बार बागवानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। सेब ढुलाई से लेकर बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था से सभी परेशान हैं औऱ सरकार का इस पर कोई ध्यान ही नहीं है। भारी मात्रा में सेब सड़ने के कगार पर खड़ा हो गया है।

राठौर ने कहा है कि एपीएमसी ने जगह जगह केंद्र तो खोल रखे हैं पर उनके आसपास सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। इन क्षेत्रों में कोई भी बीमारी फैलने की आंशका से इंकार नहीं किया जा सकता। सरकार से मांग की है कि एपीएमसी में बागवानों से जो कलेक्शन की जा रही है उस धन का कुछ भाग उस क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर खर्च किया जाए। साथ ही उन्होंने सरकार से बागवानों की समस्याओं को दूर करने और उनके नुकसान की भरपाई करने का भी आग्रह किया है।