<p>प्रदेश कांग्रेस ने कोरोना को लेकर प्रदेश के अस्पतालों में मूलभूत सुविधाओं की कमी पर चिंता जताई। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश सरकार इस महामारी के प्रति गंभीर नहीं है। इस समय इसके रोकथाम के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में न तो पर्याप्त मात्रा में मास्क ही मिल रहे है और न ही सेनेटाइजर। कर्फ्यू ढील के दौरान उन्होंने अपने गृह क्षेत्र कुमारसेन अस्पताल और बाजार का दौरा किया तो पूरी तरह अव्यवस्था देखने को मिली।</p>
<p>उन्होंने कहा कि अस्पताल में इस महामारी को लेकर कोई विशेष प्रबंध देखने को नहीं मिले। बीएमओ से जानकारी लेने पर पता चला कि न तो डॉक्टरों को और न ही मेडिकल स्टाफ़ को कोई सुरक्षा कवच दिए गए हैं। इस संक्रमण से अस्पताल का स्टाफ़ भी डरा और सहमा हुआ है। इसी तरह उन्होंने बाजार में नकली और घटिया किस्म के सेनेटाइजर और मास्क बेचे जाने पर भी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार और प्राशासन से कड़े कदम उठाने को कहा है।</p>
<p>राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार में आवश्यक वस्तुओं की किलत पर भी चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। इसकी कालाबजारी पर भी पूरी नजर रखने की आवश्यकता है। जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति घर घर पर करने के लिए स्वयं संगठनों की पूरी मदद ली जानी चाहिए। राठौर ने लोगों से अपील की है कि उन्हें बेवजह घबराने की जरूरत नहीं है। अस्पतालों में भी बेवजह आने से इस समय उन्हें परहेज करना चाहिए।</p>
राज्य सह प्रभारी चेतन चौहान ने आरएस बाली को युवाओं का लोकप्रिय नेता…
आरएस बाली ने टांडा मेडिकल कॉलेज में "बेटियां फाउंडेशन" द्वारा आयोजित नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड्स…
Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के…
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर गांधी चौक में रक्तदान…
Kangra Assault Case: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में पुलिस ने एक युवक पर जानलेवा…
Himachal Gobar Samriddhi Yojana: हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसान पशुपालकों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने…