Follow Us:

राठौर ने मार्केंडय के बयानों का किया पलटवार, मुख्यमंत्री को भी दिया जवाब

पी. चंद |

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर पलटवार किया है। राठौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री लोगों को झूठ बोल कर गुमराह न करें। कांग्रेस पार्टी ने ही सबसे पहले बाहर फंसे हिमाचल के लोगों को घर वापस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था। अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है जो कि सरासर झूठ है। कांग्रेस पार्टी पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोलने का विरोध कर रही है।

मुख्यमंत्री लगातार जन विरोधी निर्णय ले रहे हैं। बिजली के दरों में वृद्धि की गई और सब्सिडी में भी सरकार ने कट लगा दिया है और जनता पर बोझ डाला जा रहा है। बसों में किराया बढ़ाने की बाते सामने आ रही है। सरकार ने सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला रखा है लेकिन दूसरी तरह सरकार बड़ी-बड़ी बैठकें और बसें 100% सीटिंग कैपेसिटी के साथ चला दी है। इसको लेकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री पर एफआईआर होनी चाहिए।

वंही, रामलाल मार्केंडय पर भी वार करते हुए राठौर ने कहा कि मार्केंडय पाला बदलने में माहिर है और अब तक 3 पार्टियां बदल चुके हैं। वे पहले ऐसे मंत्री है जिनका उनके ही गृह जिले में विरोध हो रहा है। मार्केंडय की लाहौल स्पीति में आने वाले चुनावों में हार होने वाली है इसलिए वे बौखलाहट में है। राठौर ने कहा कि उन्होंने कोई चुनाव लड़ा हो या न लड़ा हो इसका सर्टिफिकेट भाजपा से लेने की जरूरत नहीं है।