ठियोग मंच से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम सरकार में तीखा प्रहार किया। सुक्खू ने कहा कि सरकार को 6 महीने का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक विकास के नाम पर प्रदेश में कोई काम नहीं हुआ। देवभूमि में अपराधों का ग्राफ लग़ातार बढ़ रहा है और जयराम सरकार इसपर नकेल कसने में नाकामयाब रही है।
जयराम के मंत्रियों पर तंज कसते हुए सुक्खू ने कहा कि सचिवालय में कई मंत्री खुद मुख्यमंत्री बने बैठे हैं। शिमला के सांसद भी यहां के लोगों को हक दिलाने में पूरी तरह फेल साबित हुए हैं। उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने बागवानों की आवाज़ संसद में क्यों नहीं उठाई…?? बीजेपी सरकार में बागवानों किसानों को ज़मीन से बेदखल कर धोखा दिया जा रहा है।