CLP मुकेश अग्निहोत्री ने जेपी नड्डा के राहुल गांधी को दिये गये बयानों का पलटवार किया है। अग्निहोत्री ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व के चलते हाल ही में बीजेपी शासित तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई हैं। इसलिए नड्डा को जमीनी हकीकत देखते हुए बात करनी चाहिए। कांग्रेस मुक्त भारत का नारा देने वाली बीजेपी को इस साल उलटी गिनती का एहसास हो गया है।
इससे पहले भी राजनीतिक कुशलता का परिचय देते हुए कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार स्थापित हुई, जबकि प्रधानमंत्री के गृह राज्य गुजरात में बीजेपी बड़ी मुश्किल से सरकार बचा पाई। देश में बदलती हुई राजनीतिक दिशा में बीजेपी के लिए जो खतरे की घंटी बजी है और उसका एहसास बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को हो चुका है। और जगत प्रकाश नड्डा वास्तविकता के
अग्निहोत्री ने कहा कि आज सबसे बड़ा प्रश्न देश के संविधान को बचाने के लिए खड़ा हो गया है। जिस ढंग से बीजेपी शासन में सर्वोच्च न्यायालय के जजों को सार्वजनिक मंचों पर पत्रकार वार्ता आयोजित करनी पड़ी, रात के अंधेरों में CBI प्रमुखों को हटाया गया, RBI के गवर्नर रातों-रात इस्तीफा दे गए और योजना आयोग का जिस ढंग से खिलवाड़ किया गया यह सारी बातें पूरे देश में अराजकता का माहौल बना रही है। लेकिन नड्डा इन मसलों से देश की जनता का ध्यान नहीं हटा सकते
उन्होंने कहा बेहतर होता यदि नड्डा प्रदेश में चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं को दरुस्त करने के बारे में मदद का बड़ा एलान करते या AIMMS के निर्माण में हो रही देरी के बारे में चिंता व्यक्त करते। उन्होंने कहा कि इसी मंच से प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने जिस अमर्यादित भाषा में बहकने की कोशिश की है उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।