<p>नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को ऊना-होशियारपुर मार्ग पर गांव ईसपुर में रेत से भरे दो ओवरलोड टिप्परों को पकड़ा। इस दौरान काफी हंगामा हुआ। इसी बीच मुकेश ने पुलिस को इस पर कड़ी कार्रवाई के लिए सूचित किया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और टिप्परों का चालान किया गया।</p>
<p>नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला ऊना में अधिकृत लोड से ज्यादा मात्रा में टिप्पर रेत लेकर जा रहे है। इसी मार्ग पर पुलिस चौकी भी है, लेकिन सत्ता में बैठे आकाओं के उन्हें स्पष्ट निर्देश है कि इनपर कार्रवाई न की जाए। मुकेश ने हाल ही में ऊना से बदले गए एसपी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पहले एसपी ने तो खनन पर कोई कार्रवाई न करने की कसम ही खा रखी थी और केवल स्कूटर बाइकों के ही चालान किए जाते थे।</p>
<p>ऊना के नए एसपी से खनन पर कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है। मुकेश ने कहा कि ओवरलोडिड टिप्परों ने जिला ऊना की 200 करोड़ की सड़कों को तहस नहस कर दिया है। मुकेश ने कहा कि ऊना की स्वां नदी में अब तो बिहार, झारखड़ की तर्ज पर खनन माफिया सक्रिय हो गया है। लेकिन प्रशासन और पुलिस प्रशासन फिर भी मूकदर्शक बना हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जानकारी होने के बावजूद अवैध खनन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।</p>
<p>उद्योगमंत्री महज पहलवानी दौरा ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल खनन पर चिंता जाहिर कर चुके है। बावजूद इसके अगर कार्रवाई नहीं होती है, तो यह सरकार के लिए बड़ा कलंक होगा। अब समय आ गया है कि हम प्रशासन व पुलिस का इंजतार नहीं करेंगे, बल्कि खुद सड़कों पर बैठकर इस अवैध खनन का मुकाबला करेंगे।</p>
Bareilly GPS Navigation Acciden: बरेली में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत…
NCC Raising Day Blood Donation Camp: एनसीसी एयर विंग और आर्मी विंग ने रविवार को…
Sundernagar Polytechnic Alumni Meet: मंडी जिले के सुंदरनगर स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में रविवार को…
Himachal Cooperative Sector Development: मंडी जिले के तरोट गांव में आयोजित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी…
NSS Camp Day 6 Highlights.: धर्मशाला के राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में चल रहे…
Bhota Hospital Land Transfer: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार राधास्वामी सत्संग व्यास अस्पताल भोटा की…