प्रदेश के उपचुनावों में बीते तमाम चुनावों में श़िक्सत खाए बैठी कांग्रेस पहली मर्तबा करिश्माई रूप में नज़र आ रही है। उपचुनावों में धर्मशाला से कांग्रेस अपने उम्मीदवार विजय इंद्र की विजय के लिए एकजुट हो चुकी है। आलम ये है कि कांगड़ा से लेकर चम्बा तक के नेता विजय की जीत के लिए खेल नगरी धर्मशाला में डट कर सियासी खेल खेल रहे हैं।
विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री खुद यहां मोर्चा संभाले बैठे हैं। अपने उम्मीदवार का नामांकन करवाने के बाद उन्होंने धर्मशाला में ही डेरा जमा चुके हैं। धर्मशाला की सियासत को अब वे बाखूबी समझने में जुटे हुए हैं और नतीजतन जो पूर्व सांसद और विधायक चंद्रेश कुमारी, विपल्व ठाकुर संगठन से खार खाए बैठी थीं आज वे भी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एकता के सुर आलाप रहे हैं।
विजय इंद्र की जीत के लिए डोर-टू-डोर कैंपेनिंग हो रही है। प्रदेश की सरकार की खामियों को जन द्वार तक पहुंचाया जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री की मानें तो प्रदेश की भाजपा सरकार लोगों के हितों के साथ खिलवाड़ करने में सफल रही है बाकि किसी भी कसौटी पर उनकी भूमिका न के बराबर है.।।