प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनावों से पहले कांग्रेस में एक बार फिर विरोध के स्वर मुखर होने लगे है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। सुक्खू ने कहा कि राठ़ौर को ज़मीनी स्तर पर काम करने की ज़रूरत है। प्रदेश के कई क्षेत्रों से शिकायत आ रही है कि पार्टी में एक ही गुट के लोगों को अधिमान दिया जा रहा है जो कि न्यायसंगत नहीं है। अध्यक्ष को सभी लोगों को साथ में लेकर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा की राठौर सभी लोगों को एक सतह नहीं चला रहे हैं और न ही जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए उन्हें जमीनी स्तर पर काम करने की जरुरत है। उन्होंने लोकसभा चुनावों में मिली हार के लिए गलत टिकट आवंटन को जिम्मेदार बताया और नसीहत देते हुए कहा की लोकसभा की तरह दो उपचुनावों में टिकट का आवंटन ने करें। टिकट का आवंटन योग्यता और मेरिट अधार पर दी जाए तभी दो उप चुनावो में कांग्रेस जीत कर सके।