हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पुलवामा आतंकी हमले में श़हीद हुए हिमाचल के जवान तिलक राज के परिवार से मुलाक़ात की। किर्या के मौके पर जीएस बाली विशेष तौर पर उपस्थित रहे और उन्होंने श़हीद के परिवार वालों का ढांढस बंधाया। जीएस बाली ने श़हीद परिवार को 10 साल तक हर महीने 2 हज़ार रुपये आर्थिक मदद के तौर पर देने का ऐलान किया है।
जीएस बाली ने कहा कि श़हीदों का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ आर्थिक मदद से उनके बच्चों की पढ़ाई और परिवार को कुछ मदद ज़रूर मिलेगी। कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ वे भी श़हीद परिवार के साथ ख़ड़े हैं और जो उनसे बन पड़ेगा शहीद के परिवार के लिए करेंगे।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व सांसद चंदर कुमार, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू, AICC के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव रघुबीर सिंह बाली, कांग्रेस जिला प्रधान नूरपुर करन सिंह पठानिया भी मौजूद रहे।
सभी लोगों ने शहीद के परिजनों से बात की और उन्हें सांत्वना दिया । जीएस बाली सहित सभी लोगों ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में परिवार के साथ पूरा देश खड़ा है।