Follow Us:

भाजपा राज में लोकतंत्र की गरिमा हो रही आहत, पूर्व विधायक ने साधा निशाना

जसबीर |

भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष के घर और कार्यालय पर सीबीआई के छापेमारी पर बयानबाजी का दौर जारी हो गया है। हमीरपुर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप पठानिया ने कहा कि भाजपा सरकार आए दिन कहती है कि नेता भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं। लेकिन गत दिवस भाजपा के बड़े नेता पर सीबीआई छापा हैरानी वाला है। आज कल हिमाचल की राजनीति में नया चलन शुरू हुआ है जिसमें कई नेता राजनीति की आड़ में लोगों को पैसो बांटने में लगे हुए हैं। इसकी भी जांच होनी चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से लोकतंत्र की गरिमा भी आहत हो रही है।

कुलदीप पठानिया ने कहा कि आज नगर निकाय और पंचायतों के चुनावों में जीतने के बाद झूठे आंकडे पेश करने में सरकार लगी है। प्रधान और उपप्रधान के अलावा बीडीसी और जिला परिषद चुनावों को भी पार्टी चिन्ह पर करवाए ताकि सच सब के सामने आ सके। उन्होंने दावा किया कि नगर निकाय के चुनावों के साथ साथ आगामी विस चुनावों में महंगाई भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता कांग्रेस पर विश्वास जताते हुए जीत दिलाएगी।