Follow Us:

कांग्रेस में बाग़ियों को ख़ैर नहीं, 3 सदस्यीय कमेटी तैयार करेगी विस चुनावों की रिपोर्ट

पी. चंद |

कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल ने हिमाचल में एक कमेटी का गठन किया है । ये कमेटी उन लोगों के नाम चिन्हित करेगी जो पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़े थे। इस कमेटी के चेयरमैन AICC सेक्रेटरी गुरकिरत सिंह होंगे, जबकि प्रदेश के तीन वरिष्ठ नेता कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री जीएस बाली, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर और वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स इस कमेटी के सदस्य होंगे ।

कमेटी के चेयरमैन गुरकिरत सिंह की अगुवाई में ये तीनों सदस्य रिपोर्ट बनाएंगे कि किन-किन लोगों ने विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी विरोधी गतिविधियों को अंजाम दिया है औऱ पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के ख़िलाफ चुनाव लड़ा। कांग्रेस के इस कमेटी गठन के माध्यम से ये जरूर कहा जा सकता है कि आगामी दिनों में कांग्रेस बागियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर सकती है और ऐसे लोग जो पार्टी में पद के लिए आए या पद की लालसा रख़ते हैं, उनके मनसूबे पूरे नहीं होंगे।