हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव औऱ AICC के सदस्य रघुबीर सिंह बाली इनदिनों मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय़ शर्मा के प्रचार के लिए जुटे हैं। शुक्रवार को प्रचार अभियान के चलते वे कुल्लू के बंजार में पहुंचे औऱ यहां उन्होंने आश्रय शर्मा के पक्ष में वोट अपील करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।
रघुबीर सिंह बाली ने कहा कि केंद्र की सरकार ने देश की जनता से बहुत से वादे किये थे। न तो अच्छे दिन आए, न बेरोजगारी मिटी और न ही कालाधन वापस आया। हिमाचल की बात की जाए तो यहां का युवा खुद ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहा है। आज बीजेपी के लोग सिर्फ जुमलों की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस हमेशा सच कहती है।
आश्रय शर्मा के नामांकन में जुटी भीड़ औऱ एकजुटता देखकर बीजेपी पूरी तरह बौखला गई है। हिमाचल के दो बड़े दिग्गज पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम ने एक साथ मिलके आश्रय के लिए वोट मांगे जिससे साफ है कि आज कांग्रेस के सभी दिग्गज एक साथ है और युवा पीढ़ी को आगे लाने के लिए एकजुट है। जिस परिवार के मुखिया ने देश मे संचार क्रांति लाई आश्रय उसी परिवार का सदस्य और आश्रय भी मंडी लोकसभा क्षेत्र के विकास में हम भूमिका निभाएगा मुझे पूरी उम्मीद है ।।
RS बाली ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल के बिलासपुर से हैं, लेकिन आज भी हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव है। शिमला आईजीएमसी, कांगड़ा में टाण्डा कॉलेज के इलावा हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधा फेल हैं। लेकिन, इन दोनों अस्पतालों की हालत भी बीजेपी के कार्यकाल में खराब होती जा रही है।