कॉलेज विद्यार्थियों को प्रोमोट करने की मांग को लेकर शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे युवा कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। विपक्ष के नेता के साथ विधायक आशीष बुटेल, फरीदाबाद के विधायक नीरज, इंटक के अध्यक्ष बाबा हरदीप आज तीसरे दिन क्रमिक अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में छात्रों के साथ बैठे हैं।
इस दौरान इन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और छात्रों की मांगों को जायज़ ठहराते हुए छात्रों को प्रोमोट करने या ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने का की पैरवी की। याद रहे कि यूथ कांग्रेस और छात्र संघ NSUI लगातार छात्रों को प्रोमोट करने की मांग कर रहा है और फाइनल ईयर के पेपर ऑनलाइन की बात कर रहा है। पिछले 2 दिनों से हड़ताल चली है लेकिन न तो मंत्री और न ही सरकार ने अभी तक इसकी कोई सूध ली है। यहां तक कि किसी पत्रकार ने भी शायद ही मंत्री और सरकार के मुखिया से इस संबंध में सवाल पूछा होगा???