Follow Us:

‘अधिकारियों को सरकार ने अलॉट किए मकान, आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन’

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया चेयरमैन नरेश चौहान ने बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं। नरेश चौहान ने कहा कि जयराम सरकार आचार संहिता के बावजूद भी अधिकारियों को मकान अलॉट कर रही है जो कि क़ायदे से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सचिवालय के तीन अफ़सरों को सरकार द्वारा मकान दिये गए हैं।

नरेश चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब से चुनाव आचार संहिता लागू हुई है, उस समय से लेकर आज तक कई तरीकों से सरकार के नुमाइंदे आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। यह तो सभी नियमों को ताक में रख़कर काम हो रहा है और इसके लिए बकायदा शिकायत भी चीफ इलेक्शन कमीशन हिमाचल प्रदेश को कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन मकानों की अलॉटमेंट की जानकारी इलेक्शन डिपार्टमेंट को देनी चाहिए थी और उसकी परमिशन से ही अलॉटमेंट होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और सरकार के इशारे पर ही अलॉटमेंट कर दी गई है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को इस मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।