Follow Us:

मुख्यमंत्री पर बरसे अग्निहोत्री, कहा- मंडी तक ही सीमित है जयराम ठाकुर

नवनीत बत्ता |

सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है। हमीरपुर मंच से उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के मुखिया मंडी तक ही सिमित हैं। कोई हमसे पूछता है कि मुख्यमंत्री कहां का है… तो हम कहते हैं मंडी का। लेकिन मंडी कहती है मुख्यमंत्री सिर्फ सिराज का है… और सिराज कहता है कि मुख्यमंत्री थुनाग का है।

सांसद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अब सांसद अनुराग ठाकुर का नहीं होंगे। 15 सालों में सिर्फ यहां जुमले ही परोसे गए हैं। AIIMS, पीजीआई, रेल और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ढूंढने निकले थे हम, लेकिन उसके बदले के अनुराग ठाकुर का पोस्टर ही मिला। 3 बार जनता को मूर्ख बना रहे हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए।

ये भी देखें…

साथ ही उन्होंने सत्ती को जवाब भी दिया और कहा कि वे बिल्कुल ग़लत कहते हैं। ऊना वाले कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करते और न ही इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इस बार कांग्रेस प्रत्याशी को यहां से लीड मिलेगी और अपने विधानसभा क्षेत्र से वे उन्हें लीड दिलाएंगे।