सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों को पलटवार किया है। ऊना में अग्निहोत्री ने कहा कि चुनावों में कांग्रेस पूरे दमख़म के साथ उतरेगी। बीजेपी की गीदड़ धभकियों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है, बल्कि इस बार मुख्यमंत्री याद रखें कि देश में कांग्रेस का कहर बरसेगा। 2019 को यह चुनाव बीजेपी के लिए 'वॉटर-लू' साबित होगा।
उन्होंने कहा कि झूठे और हवाई जुमलों के विरुद्ध जनता अपना जनादेश देगी। मुख्यमंत्री बीजेपी के सम्मेलनों से ही अपनी पीठ न थपथपाएं। असल में जनता निर्णायक निर्णय के लिए तैयार बैठी है। जयराम सरकार खोखली घोषणाएं कर उन्हें जमीन पर नहीं उतर पाई। जिन योजनाओं का भाजपा दम भरती थी अब वही योजनाएं सरकार के गले की फासं बन रही है।
(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के दूल्हे का इंतजार करना भाजपा छोड़ दे। बीजेपी ने सुजानपुर में कांग्रेस के दुल्हे की परफॉरर्मेंस देखी है। अब लोस चुनावों में भी ऐसे दुल्हे आएंगे जो सजकर बैठक दूल्हों की बारात को बेरंग वापिस करेंगे। कांग्रेस पुरी एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में है। जिसके चलते बीजेपी परेशान है।