कांग्रेस ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए बीजेपी की केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने समय रहते उचित कदम नहीं उठाए जिसका खामियाजा आज पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है। यह आरोप शिमला में आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने लगाए है। कांग्रेस अब कोरोना प्रभावितों की सहायता के लिए गांधी हेल्पलाइन शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से मरीज़ों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह दी जाएगी और घर घर जाकर फ़ूड पैकेट्स बांटे जायगे।
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि देश मे कोरोना की दूसरी लहर में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हैं। इन बिगड़ी हालात के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। जब स्थितियां सामान्य हुई तो सरकार ने इसे हल्के में लिया। सरकार कोरोना से निपटने के बजाए विपक्ष से लड़ते रहे। अमेरिका जैसे देशों ने समय रहते कदम उठाए नजीतन और इससे निपटने में सक्षम हुए। देश में ऑक्सिजन की कमी है लेकिन कुछ लोग इस आपदा को अवसर में बदल रहे हैं कालाबजारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की आवश्यक वस्तु अधिनियम खत्म करने के परिणामस्वरूप कालाबजारी हो रही है। सरकार ने कोविड से निपटने में दूरदर्शिता नहीं दिखाई जिसका नतीजा देश की जनता भुगत रही है। कांग्रेस ने इस आपदा के समय मे अग्रणी भूमिका निभाते हुए लोगों की मदद की है। कांग्रेस शिमला में गांधी हेल्पलाइन की शुरुआत करेगी। इस हेल्पलाइन की शुरुआत 26 अप्रैल से शिमला होगी। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सलाह देना होगा। जिला और ब्लॉक स्तर पर इस हेल्पलाइन की शुरुआत की जाएगी ताकि जरूरतमंदों को सहायता प्रदान की जा सके। कोविड मरीज़ो के घरों तक फ़ूड पैकेट्स पहुचाये जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओ की यह बयानबाजी गलत है कि कोरोना जनता की वजह से फेल रहा है। इसकी जिम्मेदारी बीजेपी की बनती है जिन्होंने बड़ी बड़ी रैलियां करवाईं। वैक्सीनेसशन का कार्यक्रम धीमे रफ्तार से चल रहा है जिसे गति देने की आवश्यकता है।