Follow Us:

पूर्व कांग्रेस मंत्री पर भीतरघात के आरोप, सबूत के तौर पर बनाई CD

समाचार फर्स्ट |

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इसबार कई बागियों का सामना करना पड़ा है। इन्हीं बागियों के चलते कांग्रेस को हिमाचल में हार का सामना करना पड़ा है और अब कांग्रेस अब बागियों को बख़्शने के मूड में नहीं है। पहले भी कांग्रेस कई बागियों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।

इसी कड़ी में अब सरकाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार ने भीतरघात करने वालों के खिलाफ गुब्बार निकाला है और एक पूर्व मंत्री पर भीतरघात के आरोप लगाए हैं। पवन कुमार ने सबूत के तौर पर बाकायदा सीडी भी प्रभारी शिंदे को दी है जिसमें पूर्व मंत्री रंगीला राम ने बीजेपी उम्मीदवार को समर्थन देने की बात की है।

पवन कुमार ने कहा की चुनाव के दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, ब्लॉक युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनके खिलाफ काम किया है और एक दिन भी उनके लिए प्रचार में नहीं आए। साथी ही पवन कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा फंड ना देने और पंडित सुखराम के बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस मंडी में हारी है। याद रहे कि रंगीला राम राव जिसे इस बार टिकेट नहीं दिया गया।