Follow Us:

लगातार बढ़ रही है महंगाई में जनविरोधी निर्णय ले रही है सरकार: कांग्रेस नेता

पी. चंद |

जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने महंगाई पर सरकार को घेरा। छाजटा ने कहा कि प्रदेश में जहां जनता महंगाई की मार से जूझ रही है वहीं सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने के कोई प्रयास नहीं कर रही है। कोरोना महामारी में आम आदमी की आर्थिक अर्थव्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है।

सरकार राहत देने के बजाय बस किराए में बढ़ोत्तरी, बिजली दरों में बढ़ोतरी , पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि कर जहां जनता बेरोजगारी और महंगाई से परेशान हो रही है। वहीं सरकार अपनी तानाशाही से अपने खजाने को भरने में लगी है। ऐसा लगता है कि हिमाचल भाजपा सरकार बिना विवेक और बुद्धि के जनविरोधी फैसले ले रही है। सरकार को चाहिए कि जो लाखों की संख्या में बेरोजगार हुए लोगो को राहत पैकेज प्रदान करें न कि महंगाई बढ़ाकर जनता को और परेशानी में डालें,

विपक्ष को धमकाने का काम बंद करे सरकार

छाजटा ने कहा है कि जब विपक्ष सरकार के द्वारा गलत निर्णय के विरुद्ध में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज उठाती हैं तो सरकार हमारे नेताओं के fir कर  विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। इससे हम डरने वाले नहीं हैं। सरकार हमें धमकाने की कोशिश न करे। हम सरकार के द्वारा लिए गए जन जनविरोधी निर्णय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे चाहे सरकार हम पर जितने मर्जी केस बना लें। चाहे हमें जेलों डाल लो लेकिन कांग्रेस पार्टी गलत निर्णयों का पुरजोर विरोध करेगी।