प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लोकसभा चुनावों के लिए जीएस बाली से कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में लीड करने का आग्रह किया है। कांगड़ा में खुले मंच से सुक्खू ने कहा कि जीएस बाली चाहे चुनाव लड़े या नहीं, लेकिन वे लोकसभा चुनावों में यहां से जरूर लीड करें। वरिष्ठ नेता होने के नाते वे यहां से लीड करते हैं तो प्रदेश भर में इसका असर पड़ेगा और कांगड़ा-चंबा की सीट पर जीत पक्की होगी।
सुक्खू ने कहा कि कांगड़ा चंबा सांसद शांता कुमार न ही तो किसी से मिलते हैं और न हीं उनके कार्यकाल में कोई विकास हुआ। जो काम पिछले 5 सालों में नहीं हुए उसे कांग्रेस सत्ता में आते ही बल देगी और कांगड़ा-चंबा की इस बार की तरह अनदेखी नहीं होगी। हमारा दायित्व संगठन को मजबूती देना है और सबसे बड़ा नेता नहीं, कार्यकर्ता होता है।