कांग्रेस पार्टी की आम सभा मे भी कांग्रेसी नेता आमने सामने नज़र आए। आम सभा मे पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल के सामने नेता अपनी जान बचाने के लिए एक दूसरे को चुनावी रण में घसीटते नज़र आए। कांग्रेस पार्टी चारों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने को लेकर माथापच्ची कर रही है कि किस जिताऊ प्रत्याशी को चुनाव लड़वाया जाए। इसी बीच हुए आम सभा मे पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने अनेकता में एकता का पाठ पढ़ाते हुए सभी नेताओं को एकजुटता की सलाह दी।
वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह ने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सबसे उपयुक्त और सशक्त उम्मीदवार बताया और कहा की अग्निहोत्री हमीरपुर से जिताऊ उम्मीदवार हो सकते है। यानी कि सुक्खू ने सीधे-सीधे अग्निहोत्री को चुनाव में घसीटने की कोशिश की। हालांकि सुख्खू ने दूसरे नंबर पर खुद को रखा।
उधर कौल सिंह ठाकुर भी लोकसभा चुनाव से खुद को बचाते नज़र आए। उन्होंने कहा कि मंडी से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सबसे सशक्त प्रत्याशी है जो पहले भी मंडी से लोकसभा का चुनाव जीत चुके है। हालांकि इसके बाद हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने सभी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस तरह चुनाव लड़ने की बात एक दूसरे के ऊपर न डालें। पार्टी हाई कमान जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी सबको उसकी जीत के लिए काम करना होगा।