विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों ने जहां बीजेपी को सीएम कैंडिडेट की सोच में डाल दिया है, वहीं कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष को लेकर चिंता बनी है। एक ओर बीजेपी सीएम कैंडिडेट के लिए गुरुवार को विधायक दल और कोर कमेटी की बैठकें करने जा रही है, वहीं कांग्रेस 22 दिसंबर यानी कल हार की समीक्षा के लिए बैठक करने वाली है।
कांग्रेस की इस बैठक में हर की समीक्षा तो होनी ही है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में नेता प्रतिपक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है। नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अब पार्टी अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम चर्चाओं में है, वहीं वीरभद्र सिंह भी विपक्ष नेता के लिए तैयार बैठे हैं। यदि इस बीच सहमति नहीं बनती है तो बैठक में हंगामा होने के भी पूरे आसार है।
इसके अलावा हार की समीक्षा बैठक में सभी 21 विधायकों और 47 हारे हुए प्रतिनिधियों को बुलाया गया है और बैठक की अगुवाई प्रभारी शिंदे करेंगे। यदि बैठक में वीरभद्र सिंह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं तो वे अपने किसी सिपहेसालार को उतार सकते हैं।