समीक्षा बैठक के बाद कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक की है जिसमें मुख्य रूप से नेता प्रतिपक्ष को लेकर चर्चा हुई। बैठक में वीरभद्र सिंह औऱ सुजान सिंह पठानिया के अलावा सभी विजेता विधायक मौजूद रहे और इस दौरान सभी विधायकों से लिखित में नेता प्रतिपक्ष के लिए राय मांगी गई।
राय के दौरान तीन विधायकों को छोड़कर सभी 16 विधायकों ने वीरभद्र को विपक्षी नेता बनाने का लिखित पत्र दिया। इन तीन विधायकों में सुखविंदर सिंह सुक्खू, लखविंदर राणा और सतपाल रायजादा के नाम शामिल हैं, जिन्होंने वीरभद्र सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाने में सहमति नहीं दी। शिंदे ने सभी नेताओं से फीडबैक ले ली है और अब जल्द ही कांग्रेस अपने नेता प्रतिपक्ष का ऐलान कर देगी।
वहीं, वीरभद्र सिंह के बैठक में ना आने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ना बताया जा रहा है। प्रभारी शिंदे ने भी कहा कि मैं उनसे मिलकर आया हूं और उनकी खांसी होने के कारण उन्हें बैठक में आने के लिए मना किया गया है।