हिमाचल प्रदेश में हार के बाद अब कांग्रेस सक्रिय्र होती दिखाई दे रही है। इसी कड़ी में सोमवार को कांग्रेस ने शिमला कार्यालय में पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की जिसमें अहम रूप से बीजेपी सरकार को उनके मुद्दों पर घेरने के लिये एजेंडा फिक्स किया है। कांग्रेस ने साफ किया है कि सरकार के सौ दिनों के टारगेट पर कांग्रेस नज़र रखने के साथ इनकी नाकामियों को भी नज़रंदाज़ नहीं करेगी।
पदाधिकारियों औऱ जिला अध्यक्षों के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सुक्खू ने साफ किया है कि विपक्ष सरकार को काम करने का मौका देना चाहती है, लेकिन जिस तरह से बीजेपी नेता भ्रष्टाचार में घिरते जा रहें है उसे लेकर कांग्रेस सरकार को सदन और सड़क दोनों पर घेरने में कोई कोताही नहीं बरतेगी। साथ ही कांग्रेस प्रदेश में बीजेपी सरकार को भी रणनीति के तहत घेरने का चक्रव्यू रचना चाहती है, जिसके लिए प्रदेशाध्यक्ष सुक्खू लगातार अपने नेताओं को सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा बैठक में हर ब्लॉक स्तर से फीडबैक लेकर सुधार करने की तरफ बढ़ने की बात कही गयी। कांग्रेस की इस बैठक को 2019 की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।