आख़िरकार में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव की हार का मंथन कर ही लिया। बैठक में ख़ासतौर पर कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने फीडबैक लिया और अब ये फ़ीडबैक कांग्रेस हाईकमान को सौंपी जाएगी। बैठक के बाद रजनी पाटिल ने जहां संगठन में बदलाव की बात कही, वहीं ईवीएम पर आरोप भी लगाए।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठ़ौर, वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स और सभी संसदीय क्षेत्रों से प्रत्याशी मौजूद रहे। सभी से रजनी पाटिल ने हार के कारण भी जाने और कैडर वोट पर डिसकशन किया।