Follow Us:

आरट्रैक को शिफ्ट न करने पर कांग्रेस ने रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

पी. चंद |

भारतीय सेना ट्रेनिंग कमांड (आरट्रैक) के मुख्यालय को शिमला से मेरठ शिफ्ट करने की चर्चा जोरों पर है। भारतीय सेना अपनी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को हिमाचल प्रदेश के शिमला से हटाकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। नेशनल कैपिटल रीजन(एनसीआर) से मेरठ की खत्म होती दूरी और सैटेलाइट के दायरे में शहर के आने की वजह से भारतीय सेना ऐसा फैसला कर रही है। हिमाचल में सरकार इसको शिफ्ट न करने के लिए केन्द्र को लेटर लिख चुकी है औऱ अब कांग्रेस ने इसे शिफ्ट करने पर ज्ञापन सौंपा है।

कांग्रेस पार्टी ने आज अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में आर्टट्रैक को शिमला में ही रखने के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और मांग उठाई की आरट्रैक को मेरठ शिफ्ट न किया जाए। शिमला से मेरठ हेडक्वार्टर शिफ्ट होने के साथ डॉयरेक्टर जनरल मिलिट्री ट्रेनिंग के दफ्तर को भी शिफ्ट किया जाएगा। शिमला स्थित हेडक्वार्टर की निगरानी की जिम्मेदारी एडीजी को सौंपी जाएगी।