पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश सरकार को चेताया है कि नादौन केंद्रीय विद्यालय के बजट एस्टीमेट में कटौती का विचार मन में न लाए। अगर 12 करोड़ रुपये के बजट एस्टीमेट को कम किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी। नादौन में विकास कामों का जायजा लेने के बाद सुक्खू ने यह बातें कहीं।
सुक्खू ने कहा कि 1.20 करोड़ रुपये की राशि केंद्रीय विद्यालय के निर्माण कार्य के लिए स्वीकृत की गई थी। उसे भी अभी तक खर्च नहीं किया गया है। निर्माण कार्य की गति बहुत ही धीमी है। भाजपा सरकार इसके बजट एस्टीमेट में कट लगाने के प्रयास में है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। काफी प्रयासों के बाद केंद्रीय विद्यालय के निजी भवन का कार्य शुरू हुआ है। बजट एस्टीमेट को कम करने से इसमें रुकावट खड़ी हो सकती है।
उनका कहना है कि न तो बजट एस्टीमेट में कोई कटौती हो न ही सुविधाओं में कमी की जाए। ले आउट प्लान और ड्राइंग के हिसाब से निर्माण कार्य सिरे चढ़ाएं। धीमी के बजाए निर्माण एजेंसी काम को तेजी से करे ताकि केंद्रीय विद्यालय जल्दी अपने भवन में शिफ्ट हो सके।