प्रधानमंत्री मोदी को शिव का अवतार बताने के बाद विपक्ष ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। विपक्षी नेताओं ने इस प्रकार की बयान बाजी को स्वार्थ से प्रेरित बताया है।, शिमला ग्रामीण के विधायक ने कहा कि राजनीति में इस प्रकार की बयान बाजी नहीं होनी चाहिए। उत्तराखंड में हुए फेरबदल के बाद हिमाचल प्रदेश में भी कई मंत्री मुख्यमंत्री की कुर्सी की आस लगा बैठे हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने की खुजली शुरू हो गई है। 2 वर्षों तक तो जयराम ही मुख्यमंत्री रहेंगे।
वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर को टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन के रैंक से नवाज नवाजे जाने पर कहा कि वह हम सब के आदर्श हैं और इसके बाद उन्हें कुछ दिन बॉर्डर पर जाकर अपनी सेवाएं देनी चाहिए ताकि जो सैनिक अपनी पूरी जिंदगी, व जान देश की सेवा में लगा देते हैं उनका मनोबल भी बढ़ सके।