दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही कल सामने आने हों। लेकिन पार्टी नेता आज ही अपनी-अपनी पार्टी की सरकार बनने और दिल्ली चुनाव के नतीजे अपने पक्ष में आने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में नैनादेवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने इस बार के चुनाव परिणामों को कांग्रेस पार्टी के हक में आने और बीजेपी की हार होने का दावा किया। रामलाल ठाकुर ने कहा कि स्थानीय मुद्दों का चुनाव परिणामों पर खासा असर दिखेगा।
रामलाल ठाकुर का कहना है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी यह तो जनता तय करेगी। मगर स्थानीय मुद्दे और समस्याएं इस बार सरकार बनने में मुख्य भूमिका तय करेंगी। साथ ही उन्होंने बीजेपी द्वारा अपने 200 सांसदों सहित 06 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को दिल्ली चुनाव प्रचार में उतारने को उनकी चुनावी हार को लेकर घबराहट करार दिया है।