हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और पच्छाद में उपचुनाव होने हैं और दोनों ही पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार तेज कर दिया है। इसके चलते आरोप और प्रत्यारोप का भी दौर जारी है। ऐसे में चुनावी सरगर्मियां भी ठंड के दिनों में देखने को मिल रही हैं।
शुक्रवार को धर्मशाला में राजयसभा सांसद विप्लव ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर हमला बोला। विपल्व ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में विकास का पहिया रुक गया है औऱ मुख्यमंत्री को सिर्फ अपना ही क्षेत्र नजर आ रहा है। सारा विकास जंजैहली में हो रहा है और धर्मशाला तथा पच्छाद में होने वाले उपचुनावों में भाजपा धन बल और सरकारी तंत्र का पूरा इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में भजापा बौखलाई है और बौखलाहट में कई तरह की बयानबाजी भी नेताओं द्वारा की जा रही है।