Follow Us:

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी ने पंजाब CM से किया आग्रह, क्वार्टरों में कैद युवाओं की करें मदद

पी. चंद |

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को पंजाब के विभिन्न शहरों में रहकर क्वार्टरों और पीजी में रह रहे कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करवाने बारे लेकर लिखा है। लेटर में उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए पूरे देश लॉकडाऊन है जिस वजह से दूसरे राज्यों में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चे और नौकरीपेशा लोग अपने परिवारों सहित क्वार्टरों तथा पीजी में कैद होकर रह गए हैं।

इन लोगों के पास अब राशन आदि की भी कमी हो रही है। पीजी में रह रहे बच्चों को तो अब मकान मालिक भी घर जाने का दबाव बना रहे हैं। ऐसी परिस्थितियां पंजाब राज्य में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से नौकरी कर रहे हजारों कर्मचारियों और विद्यार्थियों के साथ भी बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह से आग्रह किया कि अगर संभव हो सके तो इनकी स्वास्थ्य जांच करवाकर सुरक्षित उनके घर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था की जाए। जब तक उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक उनके खाने-पीने सहित अन्य भूलभूत सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाए।