प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर प्रभारी रजनी पाटिल लग़ातार सख़्त रवैया अपनाए हुए हैं। सोमवार को हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भी प्रभारी रजनी पाटिल ने साफ कहा कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी को मतभेद हैं तो वे सीधा हमसे बात करे, न की मीडिया के माध्यम से उल्टी-सीधी बयानबाजी। इससे पार्टी की छवि पर बुरा असर पड़ता है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
प्रभारी ने कहा कि इससे पहले जो कुछ भी हुआ है, उसकी चर्चा दोबारा नहीं होगी। राहुल गांधी को जीत का तोहफा देने के लिए सभी को एक होकर काम करना होगा। पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव तक संपर्क बनाए जाएंगे। अनुशासनहीतना को दूर रखकर सभी के साथ मिलकर चला आगे बढ़ा जाएगा।