विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस ने हार की समीक्षा कर ली है। शुक्रवार को प्रभारी शिंदे और सह-प्रभारी रंजीत रंजन की अगुवाई में सभी हारे हुए विधायकों से हार की समीक्षा ली गई और आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर नज़र रखने को कहा गया। बैठक के दौरान कुल 47 विधायक मौजूद रहे जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू भी मौजूद रहे।
बैठक के बाद प्रभारी शिंदे ने कहा कि 2G स्पेक्ट्रम में जो फैसला सीबीआई कोर्ट ने लिया है उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस के नेता साफ थे। रही हिमाचल में हार की बात तो हिमाचल में मतदाताओं ने बड़ा बदलाव किया है, जबकि विकास के मुद्दे में कांग्रेस की स्थिति काफी अच्छी है। हिमाचल के लोगों ने जो कांग्रेस को दिया है वे फैसला उन्हें मंजूर है।