कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भाजपा की वर्चुअल रैलियों की आलोचना करते हुए कहा है कि एक तरफ देश कोरोना माहमारी से लड़ रहा है तो दूसरी ओर भाजपा को बिहार में अपनी सरकार बनाने की पड़ी है। सरकार से देश के लोगों को इस संकट की घड़ी में मदद और राहत, गरीबो को भोजन, बेरोजगारों को रोजगार,उद्योगों को पुर्नजीवित करने की आवश्यकता है न कि भाजपा के थोथले भाषाओं और प्रबचनो की।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में राठौर ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस संकट की घड़ी में भी भाजपा अपनी ओछी राजनीति से बाज नही आ रही है।उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा की वह लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह गयाब रहे,अब एकाएक प्रकट होंकर विहार में वर्चुअल रैलियां करने में जुट गए है।उन्होंने कहा कि देश मे जिस तरह से कोविड 19 के मामलें बढ़ रहे है वह चिन्ता का विषय है।उन्होंने कहा कि एक।समय कोविड 19 के मामलें केवल सेंकडो में ही थे जो आज बढ़ कर लाखों में पहुँच गए है।इस माहमारी में देश विश्व के 5वें पायदान में पहुँच गया है।उन्होंने कहा है कि देश की गंभीर चुनोतियो से निपटने में केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरह असफल रही है।
राठौर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने सेब सीजन के दृष्टिगत नेपाल से लेबर लाने की बात कही है। गत दिनों मुख्यमंत्री के साथ भेंट में इस बारे विस्तृत चर्चा की गई थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की की नेपाल भारत सीमा से नेपाली मजदूरों को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क लाने की व्यवस्था की जाए। इन मजदूरों को यहां लाना बहुत ही आवश्यक है।
राठौर ने पिछले साल एचपीएमसी द्वारा बागवानों से की गई सेब खरीद के बकाया राशि के तुरन्त भुगतान की मांग करते हुए कहा है कि इस समय बागवानों को इस राशि का भुगतान किया जाना बहुत हीं जरूरी है, जिससे वह कार्टन, एपल ट्रे आदि की खरीद कर सकें।