हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर कांग्रेस में सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है ताकि आरक्षण को लेकर सरकार कोई सियासी फायदा उठाने का काम न करे सके। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि पंचायत चुनाव में लोग कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने का मन बना चुके हैं। कांग्रेस पार्टी पहले से ही समय पर पंचायत के चुनाव करवाने के पक्ष में है।
राठौर ने कहा है कि प्रस्तावित नगर परिषद और पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है और पार्टी ने नगर निकाय और नगर परिषद के चुनाव को पार्टी चिन्ह पर करवाने की मांग की है। इसके अलावा पंचायत चुनाव पहले की तरह बिना किसी पार्टी चिन्ह के होने चाहिए। इसके अलावा रोस्टर को लेकर सरकार सर्वदलीय बैठक बुलाए ताकि किसी भी तरह की धांधली ना हो और कांग्रेस पार्टी भी इसको लेकर मीटिंग कर रणनीति तैयार करेगी।