शिमला डेवलपमेंट प्लान पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस ने इसे चुनावों से पहले जनता के बीच छोड़ा गया शिगूफा बताया है और शहरी विकास मंत्री से कुछ सवाल किए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि शिमला डेवलपमेंट प्लान को जनता के सुझाव मांगे थे इसके बाद सरकार इसे कैबिनेट में ले जाएगी। इसके बाद क्या एनजीटी के 2017 के आदेश के निरस्त हो जाएंगे या लोगों को इसके बाद भी एनजीटी के चक्कर काटने पड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि शिमला डेवलपमेंट प्लान लोगों के बीच चुनावों से पूर्व लोगों के बीच छोड़ा गया शिगूफा है, जिससे लोग असमंजस में है। शहरी विकास मंत्री को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने नए बने वार्डों को लेकर लोगों की आपत्तियों पर सरकार को अमल करने की मांग की है।