पिछले कल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नारकंडा से आक्रोश रैली का आगाज हुआ। उसी कड़ी में आज प्रदेश के ऊना औऱ सिरमौर में इस रैली का आयोजन हुआ। ऊना की बात करें तो नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व मे जिला के मौजूदा विधायक और पूर्व विधायकों समेत अनेक कांग्रेसियों ने ऊना के एम सी पार्क में एकजुट कर प्रदेश सरकार की नीतियों को कोसा।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश में मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है और लोग त्राहिमाम कर रहे हैं। कोविड काल के दौरान लगभग 35 सौ लोग अपनी जान गवा चुके हैं। प्रदेश सरकार को चाहिए कि सभी मृतिकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे के रूप में दे। हर जगह थपड कांड हो रहा है चाहे कुल्लू की बात हो या फिर धर्मशाला की। लोगो में प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आक्रोश उतपन हो रहा है और ये सब बदलाव के संकेत हैं।