Follow Us:

कांग्रेस मनाएगी कमरतोड़ किराया वृद्धि महंगाई दिवस, प्रदेश भर में होगा प्रदर्शन

पी. चंद |

महंगाई दिवस के बाद अब कांग्रेस किराया बढ़ोतरी पर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने वाली है। आगामी 8 अक्टूबर को कांग्रेस प्रदेश भर में 'कमरतोड़ किराया वृद्धि दिवस' मनाने जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश भर में किराया बढ़ोतरी पर सरकार को खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने बताया कि किराया बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी होने के बाद जनता त्रस्त है। न्यूनतम किराया डबल कर दिया गया है और लंब रूट पर सफर करने वाली यात्रियों को और भी अधिक मार पड़ रही है। सरकार ने ये फैसला निजी बस ऑपरेटरों के दबाव में आकर लिया है, जबकि पेट्रो पदार्थों की कीमतें कम करने का ऑपशन सरकार के पास था।

प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी। चूंकि, महंगाई की मार के चलते आम आदमी का जीना पहले ही दूभर हो चुका है।