पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार उछाल और बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सड़कों पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। नारेबाज़ी करते हुए बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में कांग्रेस ने अपने कार्यालय राजीव भवन से नाज शेरे पंजाब तक रोष रैली निकाली और केंद्र की विदेश नीति पर भी सवाल उठाए। इसके साथ ही शहादत पर चीनी राष्ट्रपति का भी पुतला फूंका गया।
कुलदीप राठ़ौर ने कहा कि चीन ने 1962 के बाद भारत की तरफ कभी आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं की, लेकिन अब मोदी सरकार की विफल विदेश नीति की वजह से चीन इस तरह की हरकत कर रहा है। पड़ोसी देश भी भारत के खिलाफ हो गए हैं और मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कांग्रेस जब तक केंद्र की मोदी और प्रदेश की भ्रष्ट जयराम सरकार को सत्ता से हटा नहीं लेगी तब तक चैन से बैठने वाली नहीं है। कोरोना जैसे संकट में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में घोटाले होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री को इसके लिए इस्तीफा देना चाहिए और मामले की जांच हाई कोर्ट के सीटिंग जज से होनी चाहिए तभी सच्चाई सबके सामने आएगी