किसानों के समर्थन में कांग्रेस का विरोध लगातार जारी है। शुक्रवार को कांग्रेस ने शिमला में राजभवन का घेराव किया औऱ किसानों को उनके हक दिलाने का हवाला देते हुए कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस किसानों के समर्थन में है। किसानों के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया औऱ कई जगह धरने दिए गए लेकिन केंद्र सरकार किसी की नहीं सुनती।
साथ ही कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई कमेटी पर भी सवाल उठाए और कहा कि कमेटी के सदस्य किसान विरोध जान पड़ते हैं। राठ़ौर ने कहा कि कमेटी के सदस्य पहले से ही कृषि कानूनों के समर्थक हैं जिसके चलते किसानों को न्याय मिलने की उम्मीद काफी कम है। प्रदेश कांग्रेस 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के महाधरने का समर्थन करेगी। इन काले कानूनों से आने वाले वक़्त में नुकसान होगा। ये केवल पूंजीपतियों को लाभ देने वाले हैं किसानों की नहीं।