Follow Us:

बागी हरीश जनारथा की कांग्रेस में वापसी, शिमला कैंडिडेट के खिलाफ लड़ा था चुनाव

पी. चंद |

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस कैंडिडेट शिमला के खिलाफ़ चुनाव लड़ने वाले हरीष जनारथा की कांग्रेस में वापसी हो गई है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की मंजूरी पर कांग्रेस कमेटी हिमाचल के अध्यक्ष ने कुलदीप राठ़ौर ने उनके निष्काशन को बहाल कर दिया है। राठ़ौर ने उम्मीद जताई है कि वे लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करेंगे औऱ पूरी लगन के साथ पार्टी में अपनी सेवाएं देंगे।

आपको बता दें कि विधानसभा क्षेत्र शिमला से हरीश जनारधा ने कांग्रेस कैंडिडेट के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था, जिसके बाद उन्हें बागी करार देते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। अब लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र कांग्रेस ने उन्हें एक बार फिर पार्टी में वापस ले लिया है। उनके निष्कासन को बहाल करने के लिए वीरभद्र के बेटे और उनके समर्थक बकायदा राठ़ौर के सामने वापसी की वक़ालत भी कर चुके हैं।