कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने ऊना में अमित शाह द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। मीडिया को संबोधित करते हुए प्रेम कौशल ने कहा कि अमित शाह की पृष्ठभूमि से सभी वाक़िफ़ हैं। जिस लहजे में अमित शाह ने एक महिला नेत्री के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी की है वे अशोभनीय है और कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
इस मौक़े पर प्रेम कौशल ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कई तीखे हमले करते हुए घेरने की कोशिश की। प्रेम कौशल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ऐसे पीएम हैं जो कभी जनता के बीच नहीं जाते, इसीलिए उन्हें आम जनता की मुश्किलों का पता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में किसे कब नियुक्त करना है और किसे नेतृत्व करना है यह बीजेपी तय नहीं करेगी, बल्कि इसे कांग्रेस नेतृत्व ने देखना है।
गौ़रतलब है कि ऊना में पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार ने तो सैनिकों को पेंशन दिया, जबकि कांग्रेस के लिए वन रैंक-वन पेंशन का मतलब है ONLY RAHUL- ONLY PRIYANKA.